अजय नीमा, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने नो टच पॉलिसी की नई व्यवस्था शुरू की है। जिसमें मंदिर के गर्भगृह क्षेत्र में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सनातनी ड्रेस में तैनात किया गया है। जिसमें पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी पुरोहित के वेशभूषा में गर्भगृह के बाहर मौजूद रहते और श्रद्धालुओं को बिना टच किए हुए दर्शन के बाद उन्हें जाने के लिए कहते हैं। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है। जिसके बाद से श्रद्धालुओं में भी इस नई व्यवस्था का स्वागत किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं से ली गई राय
इस व्यवस्था को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लागू करने पर श्रद्धालुओं से राय ली गई। महाकाल मंदिर उज्जैन में भी श्रद्धालुओं की संख्या अब बढ़ने लगी अगर महाकाल मंदिर में भी सुरक्षा कर्मी को सनातनी वेशभूषा में तैनात किया जाएगा तो महाकाल मंदिर में की व्यवस्था में कभी सुधार देखने को मिलेगा। जिससे की महाकाल मंदिर दर्शन करने आया श्रद्धालुओं को दर्शन भी आसानी से हो सकेंगे और हर सनातनी व्यवस्था में यह सबसे अच्छी मानी जाएगी।
देश में सिर्फ गुरुद्वारों में ही यह व्यवस्था
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा का कहना था कि देश के किसी भी मंदिर की व्यवस्था की किसी अन्य मंदिर में नकल नहीं होनी चाहिए। क्योंकि सभी मंदिर में दर्शन का अपना अपना एक तरीका होता है। काशी विश्वनाथ मंदिर में नई व्यवस्था दर्शनार्थियों को बिना धक्का के दिये आगे चलाना यह बहुत अच्छी व्यवस्था है। देश में सिर्फ गुरुद्वारों में ही यह व्यवस्था थी कि वहां बिना धक्के के दिए लोगों को आगे बढ़ाया कर दर्शन कराए जाते है। सनातनी मंदिरों में श्रद्धालुओं को धक्का देकर दर्शन कराए जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक