शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना संकल्प पत्र (BJP manifesto) जारी कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि 15 लाख, काला धान, 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ ? यह कोई संकल्प पत्र नहीं है। देश को कैसे गुलाम बनाया जाए, यहीं काम बीजेपी कर रही है।
एमपी के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी को एक ही चीज आती है। हिंदू, मुसलमान, पाकिस्तान, मंदिर और मस्जिद और कुछ नहीं आता। मोदी गारंटी की बात की जाए तो सबके खातों में 15 लाख कहा है, काला धन कहा है। 2 करोड़ को रोजगार की बात का क्या हुआ ? डीजल पेट्रोल के आसमान छूते दाम को कम करने के वादे का क्या हुआ ? यह कोई संकल्प पत्र नहीं है। देश को और कैसे गुलाम बनाया जाए, वहीं काम भाजपा कर रही है।
सीएम के बयान पर पीसी शर्मा का पलटवार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर भी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम कैसे कह रहे हैं कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया। अंबेडकर ने संविधान बनाया कांग्रेस पार्टी ने लागू किया। कांग्रेस की सरकार में बाबा साहब अंबेडकर मंत्री थे। अपमान बीजेपी कर रही है, जो कहती है 400 पार लेकर आओ और बाबा साहब अंबेडकर का संविधान बदल देंगे।
कांग्रेस नेता PC शर्मा ने कहा कि मोदी की सिर्फ एक गारंटी है, संविधान बदलो। आज संकल्प लेने का दिन है, संविधान नहीं बदलने देंगे। बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए। इंडिया गठबंधन से ही बाबा साहब अंबेडकर का संविधान सुरक्षित है, नहीं तो सब प्राइवेट हो जाएगा और रिजर्वेशन से लेकर गरीबों का हक सब खत्म कर दिया जाएगा।
बाबा साहब के विचार को कमजोर कर रही भाजपा- PCC चीफ
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि आज संकल्प लेने की जरूरत है कि हम आरक्षण, लोकतंत्र को जिंदा रखें। भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के विचार को कमजोर करने का काम कर रही है। हम संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के विचारों, संविधान को मजबूत करेंगे।
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी संकल्प पत्र पर साधा निशाना
वहीं वचन पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने करोड़ लोगों को गरीब बना दिया, युवाओं को बेरोजगार बना दिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा महंगाई भाजपा ने हमारे देश में कर दी है। देश के 10% लोगों के पास 90% संपत्ति है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के संवाद, मीडिया पर पहरे लगे हैं। नरेंद्र मोदी के आने के बाद हर जगह अव्यवस्था है। किसानों को बीमा, कर्जमाफी, ओला पाले की राहत राशि के लिए परेशान होना पड़ रहा है। नरेंद्र मोदी जाएंगे इंडिया गठबंधन आएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक