राजुल तिवारी, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से भगवान के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर 50 लाख में पीतल की मूर्ति का सौदा किया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं भगवान की मूर्ति और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त किया है।

12 अप्रैल को मोतीनगर थाने में फरियादी निवासी सूबेदार वार्ड जिला सागर ने शिकायत दर्ज की थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपी कंछेदी पिता जूतेलाल कुर्मी (58) निवासी ग्राम रसूलपुर जिला विदिशा और सागर के राहतगढ़ निवासी सूरत चढ़ार पिता सुकई (43) से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि हमारे पास जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारिक मूर्ति है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

धरती के भगवान ने ले ली जान: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हुई मौत, मामला दर्ज

इसके अनुसार 50 लाख रुपए का सौदा हुआ। एडवांस के तौर पर फरियादी से 10,000 लेकर जैन भगवान की मूर्ति फरियादी को धोखाधड़ी कर बेच दी। फरियादी ने कहा कि शेष बचे हुए पैसे घर चल कर देते हैं। तब फरियादी ने घर जाकर भगवान की मूर्ति को चेक कराया तो वह पीतल निकली। इसके बाद फरिदायी थाने पहुंचा।

PM Modi ने नर्मदापुरम में भरी हुंकार: बोले- कांग्रेस के शहजादे ने कहा एक झटके में देश से गरीबी हटा दूंगा, 50 साल पहले दादी ने भी की थी घोषणा, इसलिए ये हंसी के पात्र बनते है

शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जैन भगवान की एक मूर्ति और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल कुल कीमती 1,10,000 रुपए जप्त किया है। यह मूर्ति आरोपियों के पास कहां से आई और उनके द्वारा इस प्रकार की घटना कहां-कहां की गई है, फिलहाल इस संबंध में पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H