रोहित कश्यप, मुंगेली। लोकतंत्र में मतदान का महत्व कितना है, इसी बात से समझा जा सकता है जब शादी के बंधन में बंध रहा जोड़ा सात फेरे के साथ मतदान करने की शपथ लें, और समाज में जागरूकता का संदेश दे. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : चुनावी उड़नदस्ते की गाड़ी को किया आग के हवाले, अवैध शराब भंडारण की सूचना पर पहुंची थी टीम…
ऐसा ही कुछ नजारा मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सिपाही में देखने को मिला, जहां विवाह के दौरान नवविवाहित जोड़े ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकसभा निर्वाचन में 7 मई को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली. कहा जा सकता है कि शादी के सात फेरे औऱ सात वचन के साथ ही मतदान करने का भी शपथ दूल्हा-दुल्हन ने लेकर मतदाताओं को जागरूक होने का संदेश दिया है. नव विवाहित इस जोड़े के अनोखे कार्य की आज हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को बताया विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र…
बता दे कि ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न समुदाय, संघ के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे नागरिक जिनका मतदाता सूची में नाम है, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक