धमतरी. कुरूद के नेशनल हाईवे 30 पर जवानों से भरी मिनी बस पलट गई. बीएसएफ के जवान चुनाव ड्यूटी में बिहार से कोंडागांव जा रहे थे. इस हादसे में 7 जवान घायल हुए और 1 जवान के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएसएफ की 30 जवानों को लेकर कर्नल्स एकेदमी की स्कूल बस आज बिहार से जगदलपुर के लिए निकली थी. कुरूद के नेशनल हाइवे के पास बस का पट्टा टूट गया. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जवानों के हाथ, पैर, सिर में चोटें आई हैं.
मिनी बस पलटने की सूचना पर संजीवनी 108 मौके पर पहुंची और घायल जवानों को कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. जवान बस्तर के पहले चरण के चुनाव संपन्न कराने जा रहे थे. नक्सली इलाका होने की वजह से सेंट्रल रिजर्व फोर्स को लगाया जाता है. कोंडागांव में बिहार के बीएसएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. कोंडागांव जाने के लिए आज दोपहर जवान निकले थे. कुरूद के पास यह हादसा हो गया.