IPL 2024, MI vs CSK: आईपीएल-17 में आज शाम वो मुकाबला होने जा रहा है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच में लीग को दो सबसे सफल टीमें (दोनों 5 बार की टाइटल चैंपियन है) आमने-सामने होगी इस लिहाज से इस मैच को ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जा रहा है. ‘एल-क्लासिको’ एक स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट. स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं.
बता दें कि मौजूदा सीजन में लगातार दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की नजर तीसरी जीत पर रहने वाली है. वहीं, सीएसके की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 20 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं. वहीं, चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली हैं.
जानिए वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच की बात की जाए तो फैंस को आज इस मैदान पर एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मौजूदा सीजन में भी जहां बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. हालांकि मैच की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है. लेकिन कुछ देर संभल कर खेलने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना ही पसंद करेगी.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, जेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सूर्यकुमार यादव
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना.
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शिवम दुबे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक