बठिंडा। पंजाब के नंगल में बीते शनिवार को दिन दहाड़े विश्व हिंदू परिषद के शहरी प्रधान विकास प्रभाकर की स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों की ओर से की गई हत्या के बाद अब माहोल खराब होता नजर आ रहा है. लगातार लोग इस घटना पर रोष व्यक्त कर रहे हैं. Read More – Road Accident : पशु को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई कार, पुलिसकर्मी की मौत
रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय एक्टिंग प्रधान हरप्रीत सिंह गिल और अन्य नेताओं ने इस घटना के रोष स्वरूप सोमवार को 11 से एक बजे तक दो घंटे पंजाब बंद का आह्वान किया है.
बता दें कि अभी तक हत्या का कारण नहीं पता चला है. विकास के सिर पर किसी नुकीले हथियार से कई वार किए गए हैं. मौत की वजह घावों से अधिक खून बहना बताया गया है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे स्कूटी पर सवार होकर आए 2 संदिग्ध हो सकते हैं. इन दोनों को सामने आए एक CCTV फुटेज में देखा जा सकता है. फुटेज में दोनों में से एक स्कूटी पर बैठा रहा, जबकि दूसरा विकास की दुकान अंदर जा कर कुछ देर में बाहर निकला. बाद में दोनों एक साथ फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने अभी तक हमलावरों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस घटना के बाद से हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गया है और लोग इस हत्या का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक