हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित एक बिल्डिंग की रूफटॉप के रेस्टोरेंट में एक भयानक आगजनी की घटना हो गई। हादसे के कई घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। भयावह आग पर काबू पाने में दमकल की टीम नाकामयाब साबित  हो रही है जिसके बाद इंदौर एयरपोर्ट से हाईटेक मशीन लाई गई है। इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी के लिए फायर फाइटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस हादसे के बाद एक और जानकारी सामने आई है कि रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं थी। इससे यह कहा जा सकता है कि इंदौर प्रशासन ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे के बाद कोई सबक नहीं लिया है। 

Indore Fire News: बिल्डिंग के रूफटॉप रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखा धुएं का गुबार, देखिए दिल दहलाने वाला Video

हरदा हादसे के बाद भी नहीं लिया इंदौर जिला प्रशासन ने सबक

इंदौर में आगजनी की घटना से यह कहना  गलत नहीं होगा कि इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने हरदा में हुई फटाका फैक्ट्री की घटना से कोई सबक नहीं लिया। घटना होने के बाद कलेक्टर एक्टिव होते नजर आए थे लेकिन लेकिन घटना को कुछ समय बीतने के बाद फिर से आगजनी की घटना को भुला दिया गया। दरअसल इंदौर में रविवार दोपहर सी 21 मॉल के सामने रूफ टॉप पर संचालित हो रहे रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी थी वहां कई लोग मौजूद थे। गनीमत रही कोई जनहानि की घटना सामने नहीं आई है। लेकिन एक बड़ी घटना हो सकती थी। 

पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश जारी किए थे कि जिन बिल्डिंगों के अंदर फायर सेफ्टी सिस्टम निकालने के उचित रास्ते उपलब्ध नहीं है, उन बिल्डिंग पर कार्रवाई की जाएगी। दिखावे के लिए कुछ बिल्डिंगों पर कार्रवाई जरूर की गई। लेकिन उसके बाद फिर कार्रवाई ठंडी होती नजर आई है। ऐसे में भरे बाजार स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट में आग लगने से जिला प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। 

होटल में Call Girl के मर्डर से सनसनी: गेस्ट की डिमांड पर प्रॉस्टिट्यूट बुलाता था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़िलहाल इंदौर के रेस्टोरेंट में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और तकरीबन 40 से ज्यादा पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आग को फैलने से रोका गया है लेकिन अब भी आग पर काबू पाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

मौके पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन यह देखने में आया है कि इंदौर शहर में पिछले एक महीने में आगजनी की साल से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। कहीं ना कहीं आज मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसलिए यह घटनाएं सामने आ रही हैं। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि जल्दी कलेक्टर के साथ बैठक आयोजित कर इंदौर शहर में फायर सेफ्टी चेकिंग को लेकर एक ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H