कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Police : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगाई है जिस वजह से शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी बीच जबलपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है जहां 300 पौवा देसी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 25 हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 25 हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं।
Jabalpur Police : थाना प्रभारी माढोताल विपिन ताम्रकार ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोला नगर में एक युवक बैगनी रंग की फुल टी शर्ट और नीले रंग की जींस पहने अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखे खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस की टीम ने दबिश दी जहां एक युवक अपने पास 2 बोरी रखे खड़ा दिखा। पुलिस ने फौरन उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी का नाम दीपक चौधरी बताया गया जो भोलानगर माढ़ोताल का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है कि वह शराब को कहां से लेकर आया है और कहां देने जा रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक