सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल सोमवार को मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम कल राजगढ़ और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं यूपी के मैनपुरी लोकसभा में जनसभा करेंगे और भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल सुबह 9:30 बजे भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में कार्यालय भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11:00 बजे राजगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन रैली में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के नामांकन रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इसके बाद ग्वालियर से मुख्यमंत्री मैनपुरी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:00 बजे मैनपुरी में पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद सीएम मोहन सैफई होते हुए शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H