नई दिल्ली . सुप्रीम कोर्ट आप विधायक अमानतुल्लाह खान की एक याचिका पर आज सुनवाई होगी. खान ने याचिका में उनके अध्यक्ष रहने के दौरान वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में अग्रिम जमानत की मांग की गई है.

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ खान की याचिका पर सुनवाई करने वाली है जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के 11 मार्च के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें मामले में राहत देने से इनकार कर दिया गया. ओखला विधायक खान 6 समन के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए थे. इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि विधायकों को पता होना चाहिए कि कानून की अवहेलना करने पर कानूनी परिणाम होंगे क्योंकि कानून की नजर में सभी नागरिक समान हैं.