Delhi News: नई दिल्ली . दिल्ली यूनिवर्सिटी अकैडमिक सेशन 2024-25 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रैजुएट (सीयूईटी-पीजी) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब यूनिवर्सिटी अप्रैल आखिर या मई पहले हफ्ते तक पीजी पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोलेगी. एडमिशन ब्रांच ने तैयारी शुरू कर दी है.
81 पोस्टग्रैजुएट कोर्सों के लिए सीयूईटी PG के स्कोर के आधार पर दाखिल होंगे
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-पीजी कोर्सों के लिए रिजल्ट शनिवार को जारी किया. डीयू की डीन एडमिशंस प्रो हनीत गांधी ने मीडिया को बताया है कि हमारी कोशिश रहेगी कि अप्रैल आखिरी हफ्ते या मई पहले हफ्ते तक पीजी कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दें. डीयू पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स को रजिस्टर करना होगा. डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के जरिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग कॉलेज/विभाग में सीट मिलेगी.
अप्रैल आखिर या मई पहले हफ्ते तक खुलेगा पोर्टल
इस बार पीजी का सेशन वक्त पर शुरू होगा. पिछले साल डीयू में पीजी के लिए पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी हुई थी और एडमिशन अक्टूबर तक चले थे लेकिन इस वार उम्मीद है कि जून में पहली लिस्ट और जुलाई तक दाखिले जाएं. पिछले साल डीयू के 58 पूरे हो विभाग/सेंटर के 77 पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों की 13500 सीटों पर एडमिशन हुए थे. करीव इतनी ही पीजी सीटों के लिए इस वार भी दाखिले होंगे. इस वार डीयू 81 पीजी कोर्सों के लिए सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर एडमिशन करेगा. चार कोर्स इस वार सीयूईटी में शामिल किए गए हैं, इनमें एमए हिंदू स्टडीज, एमए चाइनीज, एमए कोरियन के अलावा मास्टर्स – पब्लिक हेल्थ शामिल हैं. पिछले साल हिंदू स्टडीज, चाइनीज और कोरियन के लिए मेरिट के आधार पर दाखिले हुए थे. सीयूईटी से पहले डीयू ने पीजी इंफर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया था. इस बुलेटिन में हर कोर्स की एलिजिविलिटी क्राइटेरिया (admission.uod.ac.in) और कॉलेज/डिपार्टमेंटवाइज सीटों की संख्या चेक की जा सकती है.