चंकी बाजपाई, इंदौर। युवा पीढ़ी नशे की लत से ग्रस्त होती जा रही है। ऐसे में देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना थोड़ा मुश्किल लगता है। इसी कड़ी में प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर में तीन युवक को 21 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि तस्कर हॉस्टल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल और यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को गांजा सप्लाई करने वाले थे।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को खबर मिली थी कि छत्तीसगढ़ का गांजा माफिया इंदौर में गांजा का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही ये लोग कई लोगों के संपर्क में हैं जो गांजा खरीद सके। इसके बाद पुलिस ने एक प्लान बनाया और मुखबिर के जरिए माफिया के एजेंट हरिशंकर शाह निवासी पांडेसरा बह्मरोली रोड़ देवकीनंदन स्कूल के पास सूरत गुजरात से बात की। बदमाश पुलिस के जाल में फंस गया और आरोपित पहली बार में 21 किलो गांजा देने के लिए तैयार हो गया।
संकल्प पत्र मतलब मोदी की गारंटी: राकेश सिंह बोले- कांग्रेस में हिम्मत है तो इस पर चर्चा करके दिखाएं
फिर क्या था, पुलिस ने आरोपी को गांजा लेकर इंदौर बुलाया गया। जिसके बाद पैडलर दीपक ठाकुर, शुभम राठौर भोपाल निवासी और हरिशंकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वो इंदौर के हॉस्टल, कॉलेज, कोचिंग के साथ अन्य जगहों पर छात्र-छात्राओं को गांजा सप्लाई करता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक