IPL 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है. मौजूदा सीजन में खेले गए 6 मुकाबलों में रोहित ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 261 रन बनाए है. बीते मैच में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह शतक ऐसी समय पर आया है जब उनकी उम्र और संन्यास को लेकर कई बार बातें हो चुकी हैं लेकिन भारतीय कप्तान खुद इस बारे में क्या सोचते हैं? इसका जवाब खुद रोहित ने दिया है.
बता दें कि मशहूर शो होस्ट गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में रोहित शर्मा ने अगले कुछ साल तक खेलने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं क्योंकि उन्हें अपना एक सपना अभी भी पूरा करना है. रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने वास्तव में रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन, मैं नहीं जानता कि जिंदगी आपको कहां ले जाती है. मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं – इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं इसे कुछ और वर्षों तक जारी रखूंगा और फिर, मुझे नहीं पता. मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं और 2025 में डब्ल्यूटीसी फाइनल है, उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा.”
संन्यास नहीं, वर्ल्ड कप जीतने पर नजर
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “मेरे लिए 50 ओवर का विश्व कप ही रिटायरमेंट विश्व कप है. हम उस विश्व कप को देखकर बड़े हुए हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भारत में हमारे घरेलू दर्शकों के सामने हो रहा था. हमने उस फाइनल तक बहुत अच्छा खेला. जब हमने सेमीफाइनल जीता तो मैंने सोचा, अब हम सिर्फ एक कदम दूर हैं. हम सभी चीजें सही तरीके से कर रहे हैं.”
देखें वीडियों –
गौरतलब है कि भारत ने 2011 में पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था लेकिन रोहित शर्मा उस टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद रोहित ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ी. वहीं 2023 में तो रोहित टीम के कप्तान ही थे और खुद भी कमाल की बैटिंग की लेकिन फाइनल में आकर टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अब अगला वर्ल्ड कप 2027 में साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. उस वक्त तक 40 साल के हो चुके रोहित क्या टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे? क्या वो वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा कर पाएंगे? ये सब वक्त ही बताएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक