इमरान खान, खंडवा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए खंडवा पुलिस ने गुंडा अभियान छेड़ा है। जिसके तहत छोटे-बड़े सभी तरह के बदमाशों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में एसपी मनोज राय के निर्देश पर जिले में 11 आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई। वहीं चार हजार से ज्यादा आपराधिक किस्म के गुंडे बदमाशों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

‘मुझे कांग्रेस और बीजेपी ने दिया धोखा…,’ BSP प्रत्याशी ने कहा- मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं, क्षेत्र का विकास करना है

पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन पर पुलिस गुंडों बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस कंट्रोल रूम एसपी मनोज राय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली है। जिसमें गुंडे, बदमाश और अपराधी किस्म के लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते सहायक आयुक्त और क्लर्क को दबोचा, रिटायर्ड एडिशनल कलेक्टर से मांगी थी घूस

एसपी मनोज राय ने बताया कि, जिले में लोकसभा चुनाव 7 और 13 मई को होने जा रहे है। इसी के मद्देनजर जिले भर की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। जिसमें गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की जा रही। वहीं अब तक जिले में 11 लोगों पर जिला बदर और चार हजार से ज्यादा लोगों का बाउंड ओवर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H