इजराइल और ईरान में महाजंग! जानें क‍िसका खेमा क‍ितना मजबूत

इस वक्त ईरान और इस्राइल आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव दुनिया में एक और युद्ध की आहट दे रहा है. इजराइल ने ऐलान कर दिया है कि अभी ये खत्म नहीं हुआ है.

ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आक्रामक तरीके से जवाब देने की कसम खाई है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल वर्षों से ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसका खेमा कितना मजबूत है?

इजराइल को पश्चिम देशों का मजबूत समर्थन हासिल है. पिछले साल हमास के हमले के बाद से ही अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इजराइल के साथ खड़े हैं.

इसी बीच एक मुस्लिम देश भी इजराइल की मदद कर रहा है. ये मुस्लिम देश इजरायल का पड़ोसी जॉर्डन है. जॉर्डन ने ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को खत्म करने के लिए अपने फाइटर जेट उतार दिए.

जी7 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और जापान के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल हैं. जो इजराइयल के साथ हैं.

ईरान और इजराइल की सीमाएं एक दूसरे से नहीं लगती हैं, लेकिन इजरायल के पड़ोसी देश- लेबनान, सीरिया और फिलिस्तीन में ईरान की पकड़ को नकारा नहीं जा सकता.

1- अमेरिका 2- जर्मनी 3- जापान 4- ब्रिटेन 5- कनाडा 6- नाटो

इजराइल कैंप

1- रूस 2- चीन 3- तुर्की 4- सीरिया 5- इराक 6- उत्तर कोरिया

ईरान कैंप