आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में CMHO डॉ. जेएस राजपूत ने विजयपुर में छापामार कार्रवाई कर इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक, अवैध एक्स-रे मशीन और पैथोलॉजी लैब सहित 3 दुकानों को सील किया है। इसके साथ CMHO ने टर्राकलां, वीरपुर और विजयपुर के 5 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भी जारी किया है। सीएमएचओ के इस एक्शन से झोलाछापों और अवैध एक्स-रे मशीन व पैथोलॉजी लैब संचालित करने वालों में हडकंप मच गया है।

मामला विजयपुर नगर का है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सहित 3 दुकानों को सील किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएमएचओ के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने टर्राकलां के पास एक झोलाछाप का क्लीनिक संचालित होते हुए देखा। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को ड्रिप लगाकर उनका इलाज कर रहा था। सीएमएचओ की गाड़ी देखते ही वह क्लीनिक का शटर बंद कर वहां से फरार हो गया। इसके अलावा 2 झोलाछाप वीरपुर में भी अवैध मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालित करते मिले।

कमलनाथ के बंगले पर पुलिस की दबिश पर सियासतः BJP बोली- FIR के आधार पर हो रही कार्रवाई, कांग्रेस का पलटवार- चुनाव के बीच डराने धमकाने पुलिस का सहारा

विजयपुर में भी इसी तरह के झोलाछाप डॉक्टर मिले। इस तरह 5 झोलाछाप डाक्टरों को नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा विजयपुर अस्पताल के सामने धाकड़ हड्डी और जूड रोग नाम से क्लीनिक संचालित कर मरीजों को ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा था। उसी जगह कृष्णा डिजिटल एक्स-रे मशीन भी संचालित पाई गई। जिसके पास कोई अनुमति या दस्तावेज नहीं थे। विजयपुर मंडी परिसर में काव्या पैथोलॉजी लैब संचालित पाई गई, इस तरह तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते सहायक आयुक्त और क्लर्क को दबोचा, रिटायर्ड एडिशनल कलेक्टर से मांगी थी घूस

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. जेएस राजपूत का कहना है कि विजयपुर में एक एक्स-रे मशीन, पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप के क्लीनिक सहित 3 दुकानों को सील किया गया है। 5 झोलाछापों को नोटिस जारी किए हैं। आगे पुलिस की मदद से झोलाछापों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, ताकि वह मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H