CG Weather Forecast: राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में आज सुबह से ही धूप-छांव का सिलसिला जारी था. जिसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब अचानक बारिश शुरू हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक राज्य में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का आना जारी है, जिसकी वजह से राज्य के किसी ना किसी हिस्से में अभी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आज शाम तक राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद में बिजली के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया हैं. इसके बाद अगले 4 दिन तक दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 17.3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H