दिल्ली. गुजरात में कांग्रेस विधायक पुरषोत्तम सबरिया को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सबरिया पर मोरबी जिले में सिंचाई घोटाले के आरोपितों से रिश्वत लेने का आरोप हैं. इस मामले में बिचौलिये को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले में इंजीनियर सीडी कनानी और तीन अन्य अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मोरबी के पुलिस अधीक्षक कर्णराज वाघेला ने बताया कि सबरिया को बिचौलिये के माध्यम से पैसा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

विधायक ने विधानसभा में मामला न उठाने के बदले सिंचाई घोटाले के कुछ आरोपितों से रिश्वत ली थी. सबरिया ने 40 लाख रुपए मांगे थे लेकिन 35 लाख रुपए पर मामला तय हो गया. इसमें से 10 लाख रुपए बिचौलिये के जरिए सबरिया को मिल भी गए थे. बाकी 25 लाख रपए बिचौलिये को चेक के रूप में दिए गए थे.

मोरबी ए डिवीजन के इंस्पेक्टर आरजे चौधरी ने कहा, कनानी और अन्य आरोपितों ने विधायक को बिचौलिये के जरिए रिश्वत की पेशकश की थी. बिचौलिये की पहचान भारत वकील के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बिचौलिये के बयान के आधार पर ही विधायक को गिरफ्तार किया गया है.