Rajasthan Loksabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों-19 एवं 26 अप्रैल को होने जा रहा है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम सिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, चार केन्द्रीय मंत्रियों, कई पूर्व मंत्रियों, विधायक एवं पूर्व विधायकों सहित कई लोगों की साख दांव पर है.

09_10_2023-election_mcc_8547

इसी तरह राज्य में इस चुनाव में आधा दर्जन से अधिक सांसदों, इतने ही पूर्व सांसदों एवं प्रदेश के पूर्व मंत्रियों, करीब आधा दर्जन विधायक एवं पूर्व विधायकों, पैरालंपिक विजेता, पूर्व अधिकारी एवं उद्योगपति की भी साख दांव पर है. चुनाव में भाजपा के 525, कांग्रेस के 23, बसपा के 25, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक-एक प्रत्याशी, अन्य कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीयों सहित कुल 266 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा हैं रहे . प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 एवं दूसरे चरण 13लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कोटा, जालौर, चूरू प्रदेश की हॉट सीटें

ओम बिरला कोटा से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस में आये प्रहलाद गुंजल से है. इस चुनाव में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालोर संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं, इस कारण अशोक गहलोत भी अपनी साख बचाने में लगे हैं. वैभव गहलोत का भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी से सीधा मुकाबला है.

इसी तरह वसुंधरा राजे अपने पुत्र दुष्यंत सिंह को झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद बनाने का प्रयास कर रही हैं. दुष्यंत सिंह का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पली उर्मिला जैन भागा से है. वहीं, इस चुनाव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सोपी जोशी तीसरी बार चित्तौड़गढ़ से जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां से चंद्रभान आक्या के विधानसभा चुनाव में निर्देलीग जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के साथ आने के बावजूद जानकार उनके समर्थकों के बोट आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें