हेमंत शर्मा, इंदौर। अगर आपने अवंतिका गैस कंपनी का कनेक्शन लिया है तो आपको सावधान होने की जरुरत है। दरअसल कंपनी के अजीबो गरीब नियम की वजह से ग्राहकों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लोगों से मोटी रकम वसूलने के नाम पर उनके घरों में इस तरह पाइपलाइन बिछा रही है जिससे पाइप की खपत ज्यादा हो। आशंका यह भी है कि आने वाले समय में पाइप की लंबाई बढ़ाने के लिए कंपनी नियम का हवाला दे सकती है। 

दरअसल अवंतिका गैस कंपनी लोगों से मोटा पैसा वसूलने के लिए उनके घरों में सीधे पाइपलाइन ना डालते हुए उसे छत के जरिए किचन तक पहुंचाने का काम कर रही है ताकि कंपनी मोटा पैसा कमा सके। ऐसे में अगर ग्राहक उन्हें सीधे पाइपलाइन डालने के लिए कहता है तो नियमों का हवाला देकर उसके कैस को रिजेक्ट कर दिया जाता है जिससे  कस्टमर लंबे समय तक परेशान होता है। केस बंद होने के बाद ग्राहक का जमा पैसा भी 6 महीने बाद बिना ब्याज के लौटाया जाता है। ऐसे में कंपनी को पैसा देने वाला कस्टमर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होता रहता है। 

बता दें कि पाइप को लंबी दूरी से डालने के लिए कंपनी मीटर के हिसाब से अतिरिक्त पैसा कंज्यूमर से वसूल करती है। अगर कम पाइप में ग्राहक  का काम होता है तो कंपनी को यहां अपना नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में कंपनी कंज्यूमर को लंबी दूरी से पाइपलाइन डालने के ही निर्देश देती है। उन्हें यहां तक डरा दिया जाता है कि उनके घर के अंदर लीकेज होने से उनके घर को क्षति पहुंच सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर यह पाइप लाइन इतनी खतरनाक है तो इसे घरों में क्यों बिछाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में एक हाई कोर्ट एडवोकेट इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना की तैयारी में लगे हुए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H