Lok Sabha Election 2024. जौनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा का टिकट दे दिया है. बसपा ने जौनपुर सदर लोकसभा सीट से श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बना दिया है.
बता दें कि ये पहले से ही माना जा रहा था कि बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के परिवार में से कोई ना कोई लोकसभा चुनाव की ताल ठोकेगा ही. माना जा रहा था कि श्रीकला रेड्डी निर्दलिय चुनाव लड़ सकती हैं. अब साफ हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर श्रीकला रेड्डी चुनावी मैदान में उतरेगीं. आपको ये भी बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की जौनपुर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने खुद भी इस बात की जानकारी दी है.
जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं श्रीकला
बता दें कि श्रीकला रेड्डी, जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. फिलहाल वह जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं. दरअसल पिछले दिनों जैसे ही भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, वैसे ही घनंजय सिंह ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: बसपा ने बांसगांव से किया प्रत्याशी का ऐलान, दल बदलने में रिकॉर्ड तोड़ने वाले रामसमुझ को दिया टिकट
चुनाव की घोषणा करने के 2 दिन बाद ही जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी के मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी. तभी से धनंजय सिंह जेल में बंद हैं. इसी के साथ उनके चुनाव लड़ने पर भी संशय पैदा हो गया था. दूसरी तरफ कोर्ट से भी धनंजय सिंह को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही थी. तभी से माना जा रहा था कि उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनाव में खड़ी हो सकती हैं.
दिलचस्प हो गया जौनपुर का चुनाव
बसपा के टिकट पर श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा आज हो सकती है. बता दें कि बसपा के टिकट पर श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने से जौनपुर लोकसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यहां से बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है. ऐसे में बसपा के टिकट पर श्रीकला रेड्डी का खड़ा होना, सपा-भाजपा के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक