आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए जेल से मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं.’
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है. प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके (केजरीवाल) परिवार और बच्चे से मुलाकात शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है.”
उन्होंने कहा, ”पंजाब के CM भगवंत मान को जेड प्लस की सुरक्षा है, उनकी केजरीवाल से मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार थी. BJP ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है.”
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे CCTV से निगरानी रखी जा रही है उनको प्रताड़ित करने की योजना है, मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, परिवार को अपमानित किया जा रहा है. ये अरविंद केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, IRS सेवा छोड़कर आये है, तोड़ने की कोशिश में और मजबूत होंगे.