अजयाविंद नामदेव, शहडोल। देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं। आज भारत हर दिशा में दिन पर दिन तरक्की कर रहा है। या यू कहे विकास की राह पर चल रहा है। लेकिन आज भी कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां विकास के लिए लोग तरस रहे हैं। हम बात कर रहें मध्य प्रदेश के शहडोल की, जहां के कई गांव में आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंची। जिससे परेशान हो कर ग्रामीणों ने हाथ में लालटेन लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है।
MP Crime: ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
मामला शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र का है। जहां के ग्राम पंचायत मिठौली, सरईडीह, अतरौली और विनायका सहित आस पास के गांव में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची। जिसके चलते ग्रामीणों ने 16 अप्रैल मंगलवार को अपने हाथ में लालटेन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इन गांववालों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी गांव में आज तक बिजली का खंभा तक नहीं लगा। बिजली नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गेहूं के खेत में लगी भीषण आग: 15 से 20 बीघा की फसल जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
आधुनिकता के इस युग में ग्रामीण बिजली के लिए तरस रहे हैं। मामले को लेकर शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा कर थक चुके ग्रामीणों ने आज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब देखना ये होगा कि इस बार भी सुनवाई होती है या फिर खाली हाथ लौटकर जाना पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक