Breaking News: बीकानेर. बीकानेर में प्राचीन जूनागढ़ महल में खुदाई करने के दौरान मजदूरों को सोने के बिस्किट मिलने और यह बिस्किट महल के ही एक सुपरवाइजर द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है.
बीकानेर में प्राचीना म्यूजियम के अकाउंटेंट एवं महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय शर्मा द्वारा कोटगेट थाना में दी गई रिपोर्ट के आधार पर महल के सुपरवाइजर प्रहलादसिंह राठौड़ पर धोखाधड़ी वह अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक संजय शर्मा ने रिपोर्ट में बताया है कि जूनागढ़ फोर्ट में खाई की मरम्मत का कार्य चल रहा है. विगत 24 मार्च को खाई में खुदाई करने के दौरान तीन मजदूरों श्रवण, गोपी और जीतू को कुछ सोने के बिस्किट मिले. यह खबर और सोने के बिस्कुट की फोटो जूनागढ़ फोर्ट के समस्त स्टाफ में वायरल हुई. तब उसे इस घटना की जानकारी हुई. संजय शर्मा के मुताबिक सोने के बिस्किट पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई है.
मजदूरों से सोने के बिस्कुट के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बिस्किट जूनागढ़ फोर्ट के सुपरवाइजर प्रहलाद सिंहराठौड़ निवासी तिलकनगर, बीकानेर को सुपुर्द कर दिए थे, लेकिन प्रहलादसिंह ने बिस्किट आज तक ना तो सरकार को जमा करवाएं और ना ही इसकी सूचना दी. अभी चुनाव का माहौल है. उक्त सोने के बिस्किट जूनागढ़ की खाई में कहां से व कैसे आए, यह भी जांच का विषय है. संजयसिंह ने अंदेशा जाहिर किया है कि और प्रहलाद सिंह ने बिस्किट हड़पने की नीयत से खुर्द-बुर्द किए हैं अथवा अपने घर में छुपा रखे हैं.
उन्होंने बिस्किट प्रहलादसिंह से बरामद कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार आरबीपीएल बीकानेर रियासत की मोहर बताई जाती है. प्राचीना म्यूजियम की संचालक भाजपा नेत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी हैं. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गौरव बोहरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे पता लगा रहे हैं कि खुदाई के दौरान कितने बिस्किट मिले थे और अब यह बिस्कुट कहां है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे