Lok Sabha Eletion 2024. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट देश की सबसे हॉट सीट है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इससे पहले मुरली मनोहर जोशी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. अब इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया है.
साल 2019 के 17वें लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा की शालिनी यादव को हराया था. वहीं साल 2014 में भी इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंपर वोटों के साथ जीत हासिल की थी. पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को करीब 3.37 लाख वोटों से हराया था.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले- हर वर्ग के लोग भाजपा के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं…
बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से कई दिग्गज नेता चुनाव जीतकर आए हैं. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी शामिल हैं. इस सीट से मुरली मनोहर जोशी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री भी विजयी रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक