अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान का बीते दिनों गेहूं से लदा ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब पीने और हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने के शौकीन थे जिस वजह से अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 

दरअसल बीते दिनों महिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिदपुर रोड निवासी अमित पोरवाल ने अपने गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेचने के लिए महाशक्ति वेयर हाउस के बाहर सरकारी तोल कांटे पर रूपेटा रोड पर खड़ा किया था। लेकिन नंबर नहीं आने पर वह ट्रैक्टर को वहीं पर लाइन में लगाकर घर आ गया। इसके बाद जब उसने वापस जाकर देखा तो वहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं था। 

इसके बाद उसने महिदपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश में जुट गई। पुलिस ने पाया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली टेलनपुर फंटा पर पुल के पास छुपा कर रखा गया था। मुखबिरों से जानकारी जुटाने पर मालूम पड़ा कि आक्याकोली के बंटू उर्फ आसाराम जाट और हरिशंकर जाट ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने करीब 12 लाख रुपए का चोरी का सामान, ट्रैक्टर ट्राली और 65 क्विंटल गेहूं बरामद किया।

इस मामले में SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक गेहूं से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की शिकायत आई थी जहां दो किसान अपना गेहूं वेयर हाउस में बेचने थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर लिया। मामला किसानों से जुड़ा हुआ था इसलिए इसे त्वरित संज्ञान में लिया गया और एक जांच  टीम गठित की। पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से ट्रैक्टर और गेहूं भी जब्त कर लिया है। हमारा प्रयास है कि किसान को जल्द से जल्द न्यायालय से ट्रैक्टर और गेहूं मिल जाए जिसे वह बेच सके और इससे उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H