कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में रिटर्निग ऑफिसर को प्रवीण पाठक ने अपना नामांकन फॉर्म सौंपा। इस दौरान प्रवीण पाठक के साथ राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर, कांग्रेस विधायक सुरेश राज और पार्टी की वरिष्ठ नेता रश्मि पवार शर्मा मौजूद रही। नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्ण पाठक दंदरौआ हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवीण पाठक ने कहा कि लोकतंत्र यानी चुनाव के महायज्ञ में जो सालों से दशकों से एक परंपरा चली आ रही थी कि लोग गाजे बाजे के साथ बहुत सारी भीड़ के साथ अपना नामांकन भरने आते हैं। मैंने राजनीति में इस लोकतांत्रिक परंपरा को बदलने का प्रयास किया है। मैं हमेशा कहता हूं, मैं नेता नहीं हूं बेटा हूं,एक बेटा जिस प्रकार से लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देता है वैसे ही सहजता सरलता और सादगी के साथ में अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचा। कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ BSP से चुनावी मैदान में उतरे कल्याण सिंह कंषाना के लिए प्रवीण पाठक ने शायराना अंदाज में तंज कसा ओर कहा की “ये जो लोग डर के तुम्हारी शफ में आए हैं यह तुम्हें क्या जिंदा करेंगे यह खुद मर कर आये हैं”।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन: रोड शो के साथ किया शक्ति प्रदर्शन, CM मोहन भी रहे मौजूद
‘यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव’
नामांकन के बाद राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा की निश्चित तौर पर ग्वालियर की जनता जागरूक जनता है और यह प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव लड़ा जा रहा है। हम लोग विजयी होंगे। मुझे विश्वास है कि ग्वालियर की जनता इस बार प्रवीण पाठक के समर्थन कर इन्हें जिताएगी। कल्याण सिंह कंषाना के लिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई भी समीकरण नहीं बदले हैं। यह अभी तक के चुनाव से अलग चुनाव है। यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। जिस तरह वर्तमान में देश में जो हो रहा है। उसके खिलाफ यह लड़ने का चुनाव है। इसमें जनता सीधी तरह कांग्रेस के साथ है। आने वाले समय पता चल जाएगा कि हाथी कितना चिंघाड़ने वाला है।
BSP की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के सामने कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। भारत सिंह कुशवाह और प्रवीण पाठक दोनों ही बीते 2023 विधानसभा चुनाव हार गए थे और इस बार दोनों ही लोकसभा चुनाव में आमने-सामने हैं। लेकिन इस बीच BSP की एंट्री के साथ त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक