सुशील सलाम, कांकेर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने अपने कांकेर प्रवास के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. केदार कश्यप और अरुण साव के कांग्रेस की सोच को आतंकवादी और नक्सलियों जैसी बताया था, जिसके जवाब में राधिका खेड़ा ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली.

राधिका ने कहा कि 1999 में कंधार में जिस आतंकवादी अजहर मसूद को भाजपा की सरकार ने आतंकवादियों के सामने झुककर छोड़ दिया था, उसने ही मुंबई में 26/11 जैसे हमले को अंजाम दिया था. कश्मीर में दो आतंकवादी पकड़े जाते हैं, जिसमें एक भाजपा के आईटी सेल का हेड निकलता है. ऐसे में भाजपा को पहले अपने पार्टी का इतिहास पता कर लेना चाहिए. उसके बाद उन्हें कांग्रेस पर टिका टिप्पणी करनी चाहिए.

राधिका खेड़ा ने कहा कि भाजपा के शासन में ही छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था, जिसमे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मारे गए थे. भाजपा ये बताए कि अब किसका नक्सलियों से सांठगांठ है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बात करते हुए राधिका खेड़ा ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र हर एक गरीब के हित के लिए है. वहीं भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक