Rajasthan Politics: जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक बड़ा झटका लगा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटों पर विजय हासिल की थी, लेकिन अब राजस्थान के इन दोनो विधायकों ने BSP छोड़ NDA में शामिल हो गए हैं. मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में आज सादुलपुर से MLA मनोज न्यांगली और बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर ने बीएसपी छोड़कर शिवसेना (शिवसेना) जॉइन कर ली.

BSP Mayawati

2023 के विधानसभा चुनाव में जीते थे दो विधायक

नवंबर-दिसंबर, 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में BSP ने दो सीट जीती थीं. सादुलपुर सीट पर मनोज न्यांगली ने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 2475 वोट से हराया था. बाड़ी में जसंवत सिंह गुर्जर ने तीन बार के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा को 27,424 वोटों से परास्त किया था.

मनोज न्यांगली विधानसभा चुनाव-2013 में पहली बार बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वे 2018 के चुनाव में कांग्रेस की कृष्णा पूनिया से हार गए थे. इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें