ईरान या इजराइल, जानें भारत किस देश से करता है ज्यादा कारोबार
ईरान और इजरायल के बीच जंग भीषण रूप लेती नजर आ रही है. इस वक्त ईरान और इजरायल आमने-सामने हैं.
इजरायल पर ईरान के हमले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से इसे तुरंत खत्म करने की अपील की है. इस विवाद को क्षेत्र की शांति सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.
ईरान-इजरायल से भारत का कितना कारोबारपिछले साल 2023 में ईरान और इजराइल से भारत का कारोबार करीब 1.1 लाख करोड़ का हुआ था. इसमें ईरान से 20,800 करोड़ का कारोबार शामिल है.
भारत ईरान को क्या भेजता है
भारत चाय कॉफी और चीनी ईरान को भेजता है. पिछले साल ईरान को करीब 15300 करोड रुपए का एक्सपोर्ट भारत ने किया था.
भारत ईरान से क्या आयात करता है
पिछले साल भारत में ईरान से पेट्रोलियम कोक, नट्स और एसाइक्लिक एल्कोहल जैसी कई चीजे इंपोर्ट की थी जिसकी वैल्यू 5500 करोड रुपए थी.
ईरान भारत के लिए कितना अहम
ईरान का चाबहार पोर्ट भारत के लिए काफी अहम है. इससे लगे चाबहार स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन में भारत पार्टनर है. ईरान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं.
इजरायल भारत का कारोबार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2023 में भारत में इजरायल के साथ करीब 89000 करोड़ का कारोबार किया था. इसमें करीब 70000 करोड़ का निर्यात भी शामिल है.
इजराइल में कितने भारतीय
इजराइल में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. इजरायल में कुल 18500 प्रवासी भारतीय रहते हैं. इस युद्ध की स्थिति में दोनों देशों से भारतीयों को निकालने की कोशिश हो रही है.