पुरुषोत्तम पात्र. गरियाबंद. चुनाव के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई प्रत्याशी अनोखा तरीका अपनाते हैं, लेकिन कई बार यह उनके लिए भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही वाकया राजिम विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी रोहित साहू के साथ हुआ, जो बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन जमा करने निर्वाचन कार्यालय तो पहुंच गए, लेकिन समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण नामांकन जमा करने से वंचित रह गए.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने राजिम विधानसभा से रोहित साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुलाबी रंग की बैलगाड़ी में रोड शो करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए निकले. सर्मथकों की नारेबाजी के बीच करीबन एक किमी का सफर तय करने में घंटों लग गए. ऐसे में जब नामांकन जमा करने अधिकारी के पास पहुंचे तो उन्होंने घड़ी दिखाते हुए स्पष्ट किया कि आप लेट हो गए हो. कोई और विकल्प न देख प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ अब तो अगले दिन की तय समय पर नामांकन जमा करने के इरादे से वापस लौट गए.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dUlz9o5iX1A[/embedyt]
नामांकन के लिए जमा किए सिक्के
गुलाबी बैलगाड़ी में नामांकन जमा करने का अनोखा कारनामा इकलौता नहीं है. इसके पहले जांजगीर-चांपा में जैजैपुर विधानसभा सीट के लिए जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चन्द्रा ने नामांकन पत्र खरीदने के लिए दस हजार रुपए सिक्कों के रूप में बोरे में लेकर पहुंच गए थे. ऐसा ही कारनामा कवर्धा विधानसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन लेने पहुंचे सुनील साहू ने किया. जगदलपुर विधानसभा से नामांकन फॉर्म लेने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नंदकुमार गुप्ता भी जिला कार्यालय सिक्के लेकर पहुंचे गए थे।
इसे भी पढ़िए : विधानसभा चुनाव 2018 : नामांकन पत्र के लिए प्रत्याशी ने चिल्हर में दिए दस हजार, गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने… देखिये वीडियो