रामनवमी विशेष :  थाईलैंड, मलेशिया से आए फूलों से सजेंगे रामलला, होंगे दिव्य दर्शन...

राम नवमी पर रामलला के मंदिर और अयोध्या की फूलों से भव्य सजावट की जाएगी.

इसके लिए थाईलैंड से ऑर्किड, एनथेरियम, मलेशिया से एलकोनिया, कोलकाता से रजनीगंधा, गेंदा, दिल्ली से गुलाब के फूल पहुंच चुके हैं.

करीब 350 कारीगर रात-दिन सजावट के काम में लगे हैं.

साथ ही सूर्य तिलक की अद्भुत घटना भी लोगों का मन मोह लेगी.

माना जा रहा है कि इस बार लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे.

दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए फूलों के द्वार बनाए जा रहे हैं.

गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फूलों की सजावट को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.

Darshan Timing: राम नवमी पर हनुमानगढ़ी में दर्शन की नई टाइमिंग और नियम जारी…