देवरिया. एक महिला ने रात में सो रहे पति पर खौलता पानी फेंक दिया. अचानक खौलता पानी शरीर पर पड़ने से वह बुरी तरह झुलस गया. पति ने इस पर शोर मचाया तो साली भी आ गई और अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसे पीटा और छत से धक्का दे दिया. इससे पति के पैर में चोट आ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को देवरिया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बलिया के सिंकदरपुर थाना के लीलकर के रहने वाले 35 वर्षीय आशीष कुमार राय की शादी पिछले साल 27 मई को देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के छेरिहवां में अक्षयबर राय के यहां हुई थी. 13 अप्रैल की शाम वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए. आशीष का कहना है कि ससुराल वालों ने उनका मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबियां जब्त कर लीं. जब उन्होंने चाबियां मांगी, तो उन्होंने कहा कि तुम्हें आज रुकना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – UP News : 6 महीने की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने खुद पर लगाई आग, जिंदा जल गई मां-बेटी
आशीष ने उनकी बात मान ली और वहीं रुक गए. रात को भोजन के बाद वहीं सो गए. आरोप है कि सुबह करीब तीन बजे पत्नी उठी और किचेन में चली गई. वहां साली ने पहले से पानी गर्म कर रखा था. कमरे में वापस लौटते ही पत्नी ने आशी के ऊपर खौलता पानी फेंक दिया. अचानक हुए इस हमले से आशीष बुरी तरह तड़पने लगे. वह शोर मचाते हुए छत की ओर भागने लगे तो साली-साले और ससुर ने उन्हें पकड़ लिया. आरोप है कि तीनों ने मिलकर उन्हें पीटा.
आशीष किसी तरह भाग कर छत पर पहुंचते तो ससुराल वालों ने उन्हें छत से नीचे फेंक दिया. इससे उनके पैर में चोट आ गई. आशीष का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गए. उनमें से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आशीष को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक