लुधियाना. लुधियाना में डेंगू दस्तक दे चुका है. ऐसे में सेहत विभाग भी हरकत में आया हुआ है. इस बीच जिला सेहत विभाग ने डेंगू से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलने वाली एक वैक्टर-जनित बीमारी है, जिसे डेंगू वायरस या फ्लेविवायरस के नाम से भी जाना जाता है.

डेंगू के सामान्य लक्षण ठंड के साथ तेज बुखार, शरीर में दर्द और सिरदर्द हैं. अगर किसी को भी ये लक्षण महसूस हों तो उन्हें मदद के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. कुछ मामलों में डेंगू अधिक गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है, जिसे डेंगू रक्तस्रावी बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम कहा जाता है. अगर समय पर इनका इलाज न किया जाए तो ये जानलेवा साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू या किसी वायरल बुखार के मरीजों में दाने जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. हर किसी को हर बुखार को गंभीरता से लेना चाहिए

ये है एडवाइजरी

  • बुखार के तापमान में वृद्धि या कमी की निगरानी करें.
  • खुद को हाइड्रेटेड रखें.
  • पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार का सेवन करें.
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम और मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनना पसंद करें.
  • दर्दनिवारक, रक्त पतला करने वाली, इबुप्रोफेन, कॉम्बिफ्लेम से स्व-उपचार न करें.
  • किसी भी तेज बुखार का दूसरे दिन तुरंत डॉक्टर से चैकअप करवाएं.