रायपुर. भाजपा छोड़कर जोगी कांग्रेस में आए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग को जनता कांग्रेस ने महासमुन्द विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. त्रिभुवन महिलांग एक जनाधार नेता है जिनका अपने समाज के अलावा अन्य समाजों में खासा पैठ माना जाता है. अजित जोगी ने जनता कांग्रेस ने त्रिभुवन महिलांग को टिकट देकर एक नया समीकरण पैदा कर दिया है.

बता दें कि त्रिभुवन महिलांग महासमुन्द कॉलेज के अध्यक्ष के साथ 15 वर्ष तक पार्षद एवं उपाध्यक्ष नगर पालिका रहे है. उनके नेतृत्व में उनकी पत्नी राशि महिलांग नगर पालिका महासमुन्द की अध्यक्ष रही है, जबकि उनके पिता धरम दास महिलांग वर्तमान महासमुन्द जनपद अध्यक्ष है. उनकी भाभी भी जिला पंचायत सदस्य रही वर्तमान में वो सरपंच के पद में है. त्रिभुवन महिलांग एक जमीनी युवा नेता है उनके विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने से मुकाबला अब चतुष्कोणीय हो गया.

दरअसल महासमुन्द विधानसभा से कांग्रेस ने विनोद चन्द्राकर को विनोद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी पूनम चन्द्राकर को टिकट दिया है. वहीं वर्तमान निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा इस बार भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अब जेसीसी ने त्रिभुवन महिलांग को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिस वजह इस विधानसभा में चतुष्कोणीय चुनाव होने वाला है, जिससे यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.