12 attempt, 7 main, 5 interview- NO SELECTION, जीत से ज्यादा हार के चर्चे

यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. 

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है. इस बार कुल 1016 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं. इनमें से 180 IAS के लिए, जबकि 200 IPS के लिए चुने गए हैं.

वहीं लाखों में ऐसे कई छात्र भी हैं, जिन्हें फिर इस बार निराशा हाथ लगी. ऐसे ही एक एस्पिरेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दर्द बयां किया है.

यूपीएससी एस्पिरेंट कुणाल आर विरुलकर ने एक्स पर अपनी मुस्कराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 12 प्रयास, 7 मेन्स, 5 इंटरव्यू. नो सेलेक्शन.

वह अपनी शेयर की हुई तस्वीर में UPSC मुख्यालय, दिल्ली के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा है- शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है.

विरुलकर का सेलेक्शन UPSC 2022 में भी नहीं हुआ था. तब भी उन्होंने इसी तरह सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी. वह खुद को UPSC सिविल सेवा परीक्षा का मेंटर बताते हैं.

कुणाल आर विरुलकर दक्षिण भारत के अमरावती के रहने वाले हैं. वे UPSC परीक्षा के लिए अबतक 7 मेन्स, 5 इंटरव्यू दे चुके हैं.