चंडीगढ़. भाजपा ने पंजाब में अपनी दूसरी सूची जारी कर 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह उनकी पत्नी को होशियारपुर से टिकट दी है.

पार्टी ने होशियारपर सुरक्षित सीट से अनीता सोमप्रकाश को मैदान में उतारा है. इसके अलावा बठिंडा से पूर्व आईएएस परमपाल कौर और खडूर साहिब सीट से बाबा बकाला के पूर्व विधायक मंजीत सिंह मान मियाविंड को टिकट दी है.


भाजपा होशियापुर सुरक्षिट सीट पर सन् 2014 और 2019 के चुनाव में विजयी रही है. सन् 2014 में पार्टी के विजय सांपला विजयी रहे थे जबकि 2019 में सोमप्रकाश विजयी रहे थे. इससे पहले भाजपा अकाली दल के साथ गठबंधन के कारण राज्य की 3 सीटों पर चुनाव लड़ती थी उसमें होशियारपुर भी शामिल है. इस बार पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में भाजपा की अनीता सोमप्रकाश के सामने आप के राजुकमार चब्बेवाल होंगे.


जैसा कि पहले ही पता था, भाजपा ने बठिंडा लोकसभा हलके से शिअद के दिग्गज नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू एवं पूर्व आईएएस परमपाल कौर को मैदान में उतारा है. इस सीट पर शिअद की हरसिमरत कौर बादल मौजूदा सांसद है. परमपाल कौर ने हाल ही में पद से इस्तीफा देकर अपने पति गुरप्रीत सिंह मलूका के साथ भाजपा का दामन थामा था. उनका मुकाबला आप के गुरमीत सिंह खुड्डियां, कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिद्ध से होगा.

शिअद ने अभी यहां से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बठिंडा सीट पर अकाली दल का दबदबा रहा है. हरसिमरत कौर बादल यहां से 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. सन् 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को हराया था.

भाजपा ने खडूर साहिब से बाबा बकाला के पूर्व विधायक मंजीत सिंह मान मियाविंड को मैदान में उतारा है. खडूर साहिब से मौजूदा सांसद कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल डिंपा है. आप ने यहां से लालजीत सिंह भुल्लर पर भरोसा जताया है. दूसरी सूची के साथ ही भाजपा पंजाब में अब तक 13 सीटों में से 9 पर अपने उम्मीदवार खड़े कर चुकी है. इससे पहले पार्टी ने लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट, गुरदासपुर और जालंधर में उम्मीदवारों की घोषणा की थी.