शब्बीर अहमद, भोपाल। रेलवे स्टेशन में अक्सर यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं तो कई यात्री हादसे से बाल-बाल बच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला गिरते-गिरते बच गई। महिला को गिरता देख जीआरपी आरक्षक और अन्य यात्रियों ने महिला की जान बचा ली।

Accident का दर्दनाक Video: बुजुर्ग के ऊपर से गुजरे ट्रक के 14 के 14 चक्के, सड़क पर चिपक गया शव

जानकारी के मुताबिक, घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की है। जहां गाड़ी संख्या 15066 पर चढ़ने के दौरान महिला यात्री गिरते-गिरते बाल-बाल बच गई। वहीं पास खड़ी गेट पास खड़े अन्य यात्रियों ने महिला को पकड़ लिया। वहीं जीआरपी आरक्षक ने महिला को देख दौड़ लगाई और किसी तरह महिला यात्री की जान बचाई। यह पूरा घटनाक्रम स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इसी तरह की घटना अगस्त 2023 में भी हुई थी और आरपीएफ आरक्षक की सतर्कता से महिला की जान बच गई थी।

रेप का सनसनीखेज मामला: नाबालिग छात्रा से स्कूल वैन ड्राइवर ने किया दुष्कर्म, डेढ़ महीने बाद पीड़िता बरामद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H