अनिल सक्सेना, रायसेन। MP Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन-भोपाल मार्ग पर जाखा पुल पर एसडीम की बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रायसेन लाया गया है। वहीं 3 गंभीर रूप से घायलों को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।ऑटो में भोपाल स्थित अयोध्या बायपास निवासी पूरा परिवार मौजूद था। परिवार के सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम के बाद वापस भोपाल जा रहे थे तभी SDM की गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। नकतरा के पास चिलवाहा में धार्मिक आयोजन में परिवार आया था। मृतक का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है।

MP Accident: दरअसल अष्टमी की पूजा करने के लिए परिवार के लोग ऑटो में सवार होकर अपने गांव नकतरा चिलगांव गए थे। पूजा करके सभी लोग वापस आ रहे थे, तभी नीम खेड़ा गांव के पास SDM की बोलेरो ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। गाड़ी से टक्कर के बाद ऑटो पलट गया जिससे उसमें बैठे सभी लोग दूर फेंका गए। हादसे के बाद खरबई ओर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया।

घटना के बाद घायलों को देखने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। फ़िलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H