संदीप शर्मा, विदिशा। रामनवमी के अवसर पर पूर्व सीएम एवं बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पत्नी साधना सिंह के साथ विदिशा पहुंचे। जहां उन्होंने किला स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन किए और रामजन्मोत्सव पर महमोहक भजन गाए।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 साल के इंतजार और संघर्ष के बाद भगवान राम अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं। भव्य मंदिर बनने और उनके स्थापित होने के बाद पहली बार जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे देश में भगवान राम का जन्मोत्सव भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। सभी भजन-कीर्तन और भक्ति में डूबे हुए हैं।

BJP का Mission Chhindwara: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन छिंदवाड़ा में CM मोहन की हुंकार, ‘नाथ’ पर बोला हमला; कहा- ऐसा कोई झूठा आदमी मिलेगा क्या ?

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी, Video वायरल

इस दौरान उनके साथ विदिशा विधायक मुकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि विदिशा लोकसभा सीट शिवराज सिंह को मैदान में उतारा गया है। विदिशा सहित 8 सीटों पर 7 मई को मतदान होंगे। ऐसे में इस सीट पर चुनावी सगरर्मी तेज होने के चलते बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह यहां पहुंचकर धार्मिक आयोजन के साथ प्रचार भी किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H