हैदराबाद में क्यों बनाया गया चार मीनार? जानिये हर मीनार का मतलब

भारत के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक जगहों की जब भी बात होती है तो उसमें हैदराबाद का चार मीनार भी शामिल होता है

हैदराबाद का 56 मीटर ऊंचा चार मीनार भारत सहित दुनियाभर के टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.

इस चार मिनार को कुतुब शाही वंश के पांचवे राजा मोहम्मद कुली कुततुब शाह के द्वारा साल 1591 में बनवाया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, जब शहर को तबाह करने वाला प्लेग खत्म हुआ था, तो उस वक्त चारमीनार को हैदराबाद शहर की स्थापना को चिन्हित करने के लिए बनाया गया था.

इस स्मारक के चौकोर ढांचे के हर किनारे की लम्बाई लगभग 20 मीटर रखी गई है, जिसके हर कोने पर एक मीनार बनाई गई है.

इस इमारत के चारोंं और मीनार बनी हैं, यही वजह है कि इसका नाम ही चार मीनार पड़ गया. इसका हर मीनार 24 मीटर ऊंचा है.

कुतुब शाही समय में चार मीनार की पहली मंजिल का उपयोग मदरसे के रूप में किया जाता था.

Surya Tilak: सम्पन्न हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, श्रीराम नाम से गूंजी अयोध्या नगरी…