अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज करीब 7 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. इसको लेकर मंदिर के ट्रस्ट की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. रामलला के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 19 अप्रैल तक VIP दर्शन को बंद कर दिया गया है. अयोध्या में करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया था.
19 घंटे होंगे रामलला के दर्शन
रामनवमी के दिन सुबह 3:30 बजे से दर्शन शुरू हो गए थे. दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे किया गया है, जो मंगला आरती से रात 11 बजे तक जारी रहेगा. रामलला के चारों समय भोग लगाने के दौरान सिर्फ पांच मिनट के लिए पर्दा बंद रहेगा. इसके बाद फिर पर्दा खोलकर भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का लगा भोग
रामनवमी में रामलला के भोग के लिए के लिए 1,11,111 (1 लाख 11 हजार 111) लड्डुओं का भोग लगाया. देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट के पुजारी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि बाबा ट्रस्ट की ओर से 1 लाख 11 हजार 111 किलो लड्डू प्रसाद वितरण के लिए भेजे गए हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
560 कैमरे करेंगे मॉनिटर
अयोध्या धाम क्षेत्र में विभिन्न कंट्रोल रूम में स्थापित कुल 560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट को मॉनिटर हो रही है. इसके साथ ही 2 टीथर्ड ड्रोन्स एवं 8 एरियल ड्रोन्स के माध्यम से विभिन्न रास्तों, गलियों व पार्किंग का रीयल टाइम एनालिसिस किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक