चंडीगढ़. पंजाब में महिलाओं को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे चल रही है. भाजपा ने महिला सशक्तिकरण को सही मायनों में लागू करते हुए अभी तक 3 महिलाओं को पार्टी की टिकट से नवाजा है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने सभी 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन उनमें महिलाओं का नाम नहीं है.
इसी प्रकार कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, उनमें भी अभी तक महिलाओं का नाम नजर नहीं आया. शिरोमणि अकाली दल ने अभी किसी महिला उम्मीदवार का नाम ऐलान नहीं किया. लेकिन शिरोममि अकाली दल और कांग्रेस द्वारा अभी कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. लग रहा है कि जो बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होगी, उनमें कुछ महिला उम्मीदवारों का नाम जरूर आएगा.
पटियाला से परनीत कौर
पटियाला से परनीत कौर सबसे पहले टिकट दी परनीत कौर इस समय मौजूदा सांसद है और वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी है. गौरतलब है कि परनीत कौर पहले केंद्र में मंत्री भी रह चुकी हैं. कुछ समय पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह के संबंध कांग्रेस हाईकमान के साथ खट्टास में पड़ गए थे और उसके बाद अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का पल्ला पकड़ लिया था. अमरेंद्र सिंह के इस्तीफे के कुछ देर बाद परनीत कौर ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की मैंबरशिप हासिल कर ली थी. परनीत कौर की बेटी जयइंदर कौर भी इस समय भाजपा में पूरी तरह सरगर्म हैं और भाजपा के महिला विंग का नेतृत्व कर रही हैं.
बठिंडा से परमपाल कौर
बठिंडा से भाजपा ने पूर्व आईएएस अफसर परमपाल कौर को टिकट से नवाजा है. परमपाल कौर का संबंध सिकंदर सिंह मलूका के परिवार से है. मलूका शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेता है और वह प्रकाश सिंह बादल की परनीत कौर परमपाल कौर सरकार में मंत्री भी रहे थे. राजनीति में पैर रखने से पहले परमपाल ने बतौर आईएएस अफसर कई अहम पदों पर काम किया है.
होशियारपुर से अनीता सोमप्रकाश
होशियारपुर से भाजपा ने पूर्व आईएएस अफसर तथा लोकसभा सांसद सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है. अनीता सोमप्रकाश पहली बार राजनीति में उतरी हैं. सोमप्रकाश काफी देर से राजनीति में सरगर्म हैं. भाजपा में आने से पहले वह पंजाब में आईएएस अफसर के तौर पर बहुत ही अहम पदों पर रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की बजाय इस बार भाजपा ने उनकी पत्नी अनीता सोमप्रकाश को चुनाव लड़ने के लिए चुना है.
- 143 साल पहले मात्र 20 हजार रुपये में हुआ था महाकुंभ का आयोजन, अब का खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश
- Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए पूरी डीटेल…
- Raipur News: कौशल्या विहार में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर खबर…
- Sachin Tendulkar: MCC ने सचिन तेंदुलकर को दिया ये खास सम्मान, बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच हुई घोषणा
- Uttarakhand Nikay Chunav : भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 39 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट