चंडीगढ़. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के बाद पंजाब कांग्रेस में बगावत देखते हुए पार्टी हाईकमान अब 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. कांग्रेस ने अब इन 7 सीटों पर बगावत को देखते हुए उम्मीदवारों के ऐलान से पहले संगरूर, लुधियाना और होशियारपुर के स्थानीय नेताओं से बैठक कर उन्हें विश्वास में लेने की कवायद शुरू कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस के नेता संगरूर और लुधियाना पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय नेताओं से बातचीत कर नाराजगी दूर करने और एकजुट रहने का मंत्र दिया. संगरूर में पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को मनाया गया. हालात देख कर स्पष्ट है कि बगावत के शांत होने के बाद ही कांग्रेस की दूसरी सूची जारी की जाएगी. संभावना है कि रविवार तक पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करे. होशियारपुर लोकसभा हलके से उम्मीदवार के चयन से पहले प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने होशियारपुर के नेताओं के साथ बैठक की.
पंजाब कांग्रेस भवन में हुई इस बैठक में पहुंचे नेताओं से जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में एक बार फिर फीडबैक लिया गया. बैठक में पूर्व विधायक पवन आदिया और जालंधर से पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी का नाम सामने आया है. कुछ नेताओं नमिता चौधरी का भी नाम लिया है. बैठक के बाद प्रभारी यादव ने एक एक कर नेताओं से अकेले में मुलाकात कर उम्मीदवारों को लेकर उनकी राय जानी है. बैठक में मौजूद नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि स्थानीय नेताओं को तरजीह दी जाए और हो सके तो बाहरी नेताओं को पहल न दी जाए. उन्होंने हाईकमान को भरोसा दिया है कि वह सीट जिता कर देंगे.
होशियापुर से पवन अदिया मजबूत दावेदार में सामने आए
कांग्रेस ने सन् 2014 के लोकसभा चुनाव में मोहिंदर सिंह केपी को होशियारपुर से मैदान में उतारा था लेकिन वह भाजपा के विजय सांपला से चुनाव हार गए थे. तब मौजूदा सांसद संतोष चौधरी का टिकट काट कर उन्हें मैदान में उतारा गया था. होशियापुर से पवन अदिया सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं और स्थानीय नेताओं का उन्हें समर्थन प्राप्त है. संतोष चौधरी अपनी बेटी नमिता चौधरी के लिए हाईकमान के पास लॉबिंग कर रही हैं. उधर, लुधियाना में रवनीत सिंह बिट्टू के भाजपा में जाने और इसके बाद कांग्रेस में लगातार चल रही उनकी सेंधमारी को रोकने के लिए प्रताप सिंह बाजवा और ओपी सोनी डैमेज कंट्रोल करने लुधियाना पहुंचे. पूर्व विधायक संजय तलवाड़ के आवास पर हुई बैठक में लुधियाना के नेता शामिल थे. बैठक में मौजूद एक नेताओं ने बताया कि बाजवा ने पार्टी को एकजुट रखने और वर्करों को रोक कर रखने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही यहां से उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
- Sachin Tendulkar: MCC ने सचिन तेंदुलकर को दिया ये खास सम्मान, बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच हुई घोषणा
- Uttarakhand Nikay Chunav : भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 39 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट
- Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दकी मर्डर केस में अब तक 26 गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्ननोई के भाई समेत 3 अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी चार्जशीट दाखिल
- Delhi Factory Fire: दिल्ली की फैक्टरी में धमाके के बाद लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे
- Bihar News: मंत्री दिलीप जायसवाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है’