आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश में दमोह जिले में पिकअप ने बाइक सवार दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादस के बाद पिकअप ड्राइवर वाहन सहित मौके से भाग निकला। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
दअरसल, यह घटना मड़ियादो थाना क्षेत्र के पुरानाखेड़ा गांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार दंपति फतेहपुर रोड से अपने गांव अमझीर जा रहे थे, तभी फतेहपुर से आ रही पिकअप ने बाइक सवार दंपति काे टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एंबुलेंस बुलाई, लेकिन एक घंटे बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं और पुलिस भी देरी से मौके पर पहुंची। इस दौरान घायल महिला दम तोड़ दिया।
हालांकि, पुलिस ने घायल पति को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के शव को पेड़ नीचे रखकर जमकर हंगामा किया। काफी समझाइश के बाद ग्रामीणा पीएम के लिए माने, इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सिविल अस्पताल हटा भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ने पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक