अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें तीन नकाबपोश बदमाश बुलेट चुराने गए थे। काफी देर लॉक तोड़ने की कोशिश की पर नाकाम रहे तो पेट्रोल निकालकर ले गए। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PCC चीफ ने BJP पर बोला हमला: कहा- दर्शन सिंह ने सांसद बनने किसानों की पीठ पर छुरा भोंका, PM Modi ने 2014 और 2023 में झूठ बोला, जनता जवाब देने को तैयार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर दीनदयाल परिसर के पीछे रहने वाले सुरेश वाडिया के घर रात 3:30 बजे तीन नकाबपोश वाहन चोर पहुंचे थे जिन्होंने घर के बाहर खड़ी बुलेट चुराने का प्रयास किया। लगभग 10 से 15 मिनट तक वाहन चोर बुलेट को चुराने के लिए कई हथकंडे आजमाते रहे लेकिन इसके बाद भी जब बुलेट का लॉक नहीं टूटा तो चोरों ने बुलेट से पेट्रोल निकाला और भाग गए। यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके फुटेज को शिकायत के साथ सुरेश वाडिया ने नीलगंगा थाना पुलिस को दिया है।

पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर: पत्नी की मौत पति गंभीर घायल, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

क्षेत्रवासियों का आरोप, नहीं होती रात्रि गश्त
क्षेत्रवासियों ने बताया, यह तो गनीमत रही कि वाहन चोर बुलेट का लॉक नहीं तोड़ पाए वरना पेट्रोल तो ठीक चोर बुलेट ही चुरा ले जाते। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यह क्षेत्र नीलगंगा थाना अंतर्गत आता है, जहां कभी भी रात्रि गश्त नहीं होती। यही कारण है कि नशा करने वाले लोग ज्यादातर इन क्षेत्रों में घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही वारदातों को अंजाम दे देते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H