सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कल 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान है। इस सीट को जीतने बीजेपी और कांग्रेस ने बहुत जोर लगाया है। कांग्रेस और कमलनाथ की परपंरागत सीट को जीतने कांग्रेस आश्वस्त है वहीं बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंकी है। बीजेपी के दिग्गजों नेताओं के दौरे हो चुके है। कल मतदान के पहले कमलनाथ की पत्नी और कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी नकुल नाथ की मां पूर्व सासंद अलका नाथ ने क्षेत्रवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी कर भावनात्मक अपील की है।
मेरे प्रिय छिंदवाड़ावासियों
आज मैं आप सबसे एक बात करना चाहती हूं। आपने जो 45 वर्षों तक अपना प्यार और आशीर्वाद कमलनाथ को दिया वही आशीर्वाद और प्यार मेरे बेटे नकुल को भी आने वाली 19 तारीख को प्रदान करें। आज तक मेरे पति और आपके प्रिय कमलनाथ और नकुल ने कभी भी छिंदवाड़ा की जनता को अपना वोटर नहीं माना। हमेशा अपना परिवार मानकर आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़े रहे।
बेटे नकुल को छिंदवाड़ा को सौंप दिया
आज छिंदवाड़ा में कुछ लोग डर और भय का ऐसा माहौल बना रहे हैं जो छिंदवाड़ा की अस्मिता को खंडित कर रहा है। अपनी गलतियां छुपाने के लिए कुछ लोग ऐसे गलत हथकंडे अपना रहे हैं जिसका जवाब मेरा परिवार छिंदवाड़ा की जनता उन्हें देगी। मैं अपने बेटे नकुल को छिंदवाड़ा को सौंप दिया है और मुझे यह पूरा विश्वास है कि नकुल आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरकर जो 45 वर्षों का विकास कमलनाथ ने किया है उसे नकुल आप सबके साथ मिलकर आगे बढ़ाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक