रायपुर- जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी मरवाही से चुनाव लड़ेंगे. जेसीसी कोर कमेटी ने यह फैसला लिया है. फिलहाल इस सीट से उनके बेटे अमित जोगी विधायक हैं. कोर कमेटी के फैसले में यह भी कहा गया है कि अमित जोगी इस बार किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे. इससे पहले चर्चा थी कि अमित मनेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अमित जोगी की मनेंद्रगढ़ में सक्रियता भी बढ़ गई थी. साथ ही बैठकों का दौर भी चल रहा था.
इधर अजीत जोगी ने पहले राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया था. बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती और गठबंधन के फैसले का हवाला देकर राजनांदगांव से चुनाव लड़ने से उन्होंने इंकार कर दिया था. तब से यह बात कही जा रही थी कि वह मरवाही से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
जेसीसी कोर कमेटी ने मरवाही के अलावा मनेंद्रगढ़ और रायपुर उत्तर सीट के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मनेंद्रगढ़ से लखन श्रीवास्तव और रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी चुनाव मैदान में होंगे.