Rajasthan Loksabha Election: श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये 18 अप्रैल गुरूवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय से मतदान दलों को अंतिम व तीसरे प्रशिक्षण के पश्चात रवाना किया गया।
मतदान दलों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी मतदान दल भली प्रकार से स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को अपने निर्धारित रूट के अनुसार अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करवाने की तैयारी करनी है। मतदान दल में एवं चुनाव में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपने परिचित या रिश्तेदार के नहीं जायेंगे, वे आवंटित मतदान केन्द्र पर रहकर अपने उतरदायित्वों को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में भी मतदान दलों के ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। चुनाव में लगे अधिकारी, कर्मचारी किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 19 अप्रैल 2024 को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा।
सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भली प्रकार से पालना सुनिश्चित करनी है। निर्धारित समय के अनुसार मतदान की सूचना समय-समय पर निर्धारित प्रपत्रों में व पीडीएमएस के माध्यम से प्रेषित करनी जरूरी है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात विधानसभा गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर, रायसिंहनगर व सूरतगढ़ के लिये मतदान दलों को ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर रवानगी दी गई। मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल भी भेजे गये हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 13 January Horoscope : इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 13 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल